Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में पैसे जमा करने निकला था युवक, तीसरे दिन जंगल में मिला अधजला शव

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, ब्योहारी थाना क्षेत्र की घटना

2 min read

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, ब्योहारी थाना क्षेत्र की घटना
शहडोल. बैंक में पैसे जमा करने के लिए घर से निकले युवक का जंगल में अधजला शव मिला है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरु कर दी है। मामले में युवक की हत्या कर शव को जलाने के प्रयास की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार राजकुमार साहू 23 वर्ष निवासी बिजही थाना ब्यौहारी 10 अक्टूबर की दोपहर घर से 12 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए ब्योहारी जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों के अनुसार ईएमआई जमा करनी था। राजकुमार के घर से जाने के बाद लगभग 3 बजे उसकी मां से बात हुई थी और जल्द घर आने की बात कही थी। इसके बाद परिजनों से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। उसके घर न लौटने पर परिजनो को चिंता सताने लगी और वह यहां वहां उसकी खोजबीन में जुट गए। राजकुमार का कहीं भी पता न चलने पर दूसरे दिन 11 अक्टूबर को परिजन थाना पहुंच गुम इंसान दर्ज करवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्योहारी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।

जंगल में युवक का शव मिला

इसी दौरान शहडोल रीवा मार्ग में ब्योहारी स्थित हनुमानघाटी में मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर अंदर जंगल में युवक का शव मिला है।बताया जा रहा है कि गस्ती के दौरान वनकर्मी ने युवक का शव देखा था। इसके बाद उसने इसकी जानकारी ब्योहारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ब्योहारी पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरु कर दी है। मृतक की शिनाख्त राजकुमार के रूप में की गई है। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक की पहले पत्थर से हत्या की गई है इसके बाद शव जलाने का प्रयास किया गया। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।