सिवनी. मुख्यालय से मंडला मार्ग पर कान्हीवाड़ा में सोमवार को सभी दुकानें बंद रखकर आंदोलन किया गया। क्षेत्र के कई गांव से एकत्रित नागरिकों, किसानों ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनाक्रोश सोमवार को सडक़ों पर दिखा। व्यापारियों के पूर्ण समर्थन और सैकड़ों नागरिकों की भागीदारी से यह विरोध एक बड़े आंदोलन का रूप ले बैठा। स्मार्ट मीटर हटाओ, जनता को बचाओ के नारों से क्षेत्र गूंजता रहा और बिजली विभाग की नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा खुलकर सामने आया। हालांकि विद्युत अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से स्पष्ट कह दिया है, कि पूरे देश-प्रदेश में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। स्मार्ट हटाना सम्भव नहीं है।
प्रदर्शन के लिए एकत्रित लोगों ने रैली के रुप में बाजार चौक से, बस स्टैंड, मुख्य मार्गों और प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालय कान्हीवाड़ा का रुख किया। रैली के दौरान लोगों ने स्मार्ट मीटर की प्रतीकात्मक अर्थी निकालकर विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कई उपभोक्ताओं को तो पुराने बिल की तुलना में 8 से 10 गुना तक अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति में लगातार अनियमितता बनी हुई है, जिससे घरेलू और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देकर प्रमुख माँगें बताई। जिसमें स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर फिर से लगाने, अनियमित बिजली कटौती पर रोक लगाने, 340 की अतिरिक्त पेनाल्टी तत्काल समाप्त करने, विद्युत विभाग में स्टाफ की कमी दूर करने, स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने, अब तक की वसूली की राशि उपभोक्ताओं को लौटाने की मांग प्रमुखता से की है।
रैली का समापन कान्हीवाड़ा के बस स्टैंड पर हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिवनी संभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष राय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि मांगों पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सुरक्षा के मद्देनजर केवलारी एसडीओपी, कान्हीवाड़ा थाना का बल व नगर निरीक्षक, सिवनी तहसीलदार अपने पूरे अमले के साथ तैनात रहे। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सतर्क स्थिति में रखा गया था। इस दौरान सिवनी-मंडला रोड पर कुछ देर के लिए चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, वाहनों की लंबी कतार लग गईं।
इनका कहना है -
स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों ने हमें ज्ञापन दिया है। कुछ लोगों की शिकायतें हैं, कि बिल अधिक आ रहा है। शिकायतों की जांच के लिए चेक मीटर लगवाए जाएंगे। कई लोगों के पुराने मीटर बंद थे, इसलिए कम बिल आ रहा था, अब स्मार्ट मीटर लगने से उनके खपत के बराबर बिल आ रहे हैं, इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर नहीं निकालेंगे, बल्कि जो शेष हैं, उन उपभोक्ताओं के भी स्मार्ट मीटर लगेंगे।
सुभाष राय, कार्यपालन यंत्री विद्युत, संभाग सिवनी
Published on:
05 Aug 2025 05:27 pm