Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: रणथंभौर दुर्ग पर बाघ का मूवमेंट, अग्रिम आदेश तक दुर्ग-त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद

वन विभाग की ओर से जब भी त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग या रणथम्भौर दुर्ग के आस-पास बाघ-बाघिन का विचरण होता है तो दुर्ग और मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Trinetra-Ganesh-temple

त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग। ​फोटो: पत्रिका

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर दुर्ग और उसके आस-पास के क्षेत्र में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। ऐसे में एहतियात के तौर पर वन विभाग ने अग्रिम आदेशों तक रणथम्भौर दुर्ग और त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

इस संबंध में रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के आर की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन माह से रणथम्भौर दुर्ग, त्रिनेत्र गणेश मंदिर व मंदिर मार्ग पर बाघ-बाघिनों का मूवमेंट बना हुआ है।

दीवार की नहीं हो रही मरम्मत

वन विभाग की ओर से जब भी त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग या रणथम्भौर दुर्ग के आस-पास बाघ-बाघिन का विचरण होता है तो दुर्ग और मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं है। दुर्ग की सुरक्षा दीवार कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो रही है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। पिछले दिनों पुरातत्व विभाग की ओर से कुछ इलाकों में तार फैंसिंग कराई गई थी, लेकिन वह भी महज खानापूर्ति ही साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें: खटाई में पड़ी वन विभाग की सस्ती सफारी की योजना, जानें क्यों

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: कैचमेंट एरिया के साथ जलभराव वाले इलाके में मानसून की बनी बेरूखी, त्रिवेणी दो मीटर पर स्थिर