Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: दीवारें तोड़ीं, ताले काटे… अब सलाखों के पीछे मोग्या गैंग, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर जिले में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। विशेष टीमों ने मोग्या गैंग के चार शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mogya gang in Rajasthan

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका

सवाईमाधोपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में दीवारें तोड़कर और ताले काटकर हो रही चोरियों का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मोग्या गैंग के चार शातिर नकबजनों को सवाईमाधोपुर पुलिस की विशेष टीमों ने दौसा, करौली और टोंक जिलों से दबोच लिया। गिरोह ने सूरवाल, मलारना डूंगर, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, कुण्डेरा, खण्डार और बहरावड़ा कलां थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातें कबूल की हैं।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि आरोपी जोधा राम उर्फ चाच्या निवासी दूधिया बालाजी टोंक, इस गैंग का सरगना है। इसके खिलाफ चोरी, लूट व नकबजनी के 13 प्रकरण दर्ज हैं। मुकेश उर्फ सुमान और गुड्डा उर्फ देवीलाल मोग्या, रतनपुरा दौसा एवं रामफूल मोग्या, दूधिया बालाजी पक्का बंधा टोंक निवासी है। इनके खिलाफ चोरी, लूट और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।

ग्वाले बनकर की रैकी, 15 दिन तक रखी निगरानी

उन्होंने बताया कि विशेष टीमों ने मवेशियों के ग्वाले बनकर गिरोह की गतिविधियों पर 15 दिन तक नजर रखी। इनके ठिकानों, आने-जाने के रास्तों और वाहनों की पहचान की गई। फिर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर चार बदमाशों को जाट बड़ौदा, गंगापुर और बनास नदी के पक्के बंधे से गिरफ्तार किया।

यह वीडियो भी देखें

यूं देते थे वारदातों को अंजाम

बदमाश दीवारों के पत्थर हटाकर या जंगला तोड़कर मकानों में घुसते थे। कई बार गेट का ताला काटकर भी प्रवेश करते थे। एक व्यक्ति लेटकर अंदर घुसता और फिर कमरे में पहुंचकर नकदी व जेवरात चुरा लेता था। वारदात के लिए मोटरसाइकिल, कटर, पेचकस और टॉर्च का इस्तेमाल करते थे। गांव के बाहर बने मकानों को ज्यादा निशाना बनाते थे ताकि पकड़े जाने की स्थिति में आसानी से भाग सकें।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग