Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kusum Yojana: राजस्थान में यहां लग रहे 3 सौर ऊर्जा प्लांट, किसानों को सस्ते दाम पर मिलेगी बिजली, घर के 2 लोगों को मिलेगी नौकरी

PM Kusum Yoajana: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में 3 नए सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया है, इसके लिए किसानों से भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं इसके लगने के बाद किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है।

2 min read
Google source verification
solar Plant

फाइल फोटो-पत्रिका

सवाईमाधोपुर। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत खण्डार उपखण्ड क्षेत्र में तीन सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती और निरंतर बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इस पहल को किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और खेती को सुगम करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

कोसरा गांव में 3.91 मेगावाट, सिंगोर कलां में 3.84 मेगावाट और बहरावण्डा कलां में 2.65 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

भूमिधारक परिवार के दो सदस्यों को नौकरी

सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनी ने किसानों की भूमि 27 वर्षों के लिए लीज पर ली है। इसमें 25 वर्षों तक बिजली उत्पादन किया जाएगा, जबकि एक वर्ष प्लांट स्थापना और एक वर्ष हटाने में लगेगा। कंपनी की ओर से किसानों को प्रति बीघा प्रतिवर्ष 32,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। साथ ही भूमि धारक परिवार के दो सदस्यों को प्लांट में चौकीदारी की नौकरी भी दी जाएगी।

हर मेगावाट से मिलेगी 500 यूनिट बिजली

कंपनी मैनेजर ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि एक मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट से प्रतिदिन 500 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। कोसरा और सिंगोर कलां में 20–20 बीघा तथा बहरावण्डा कलां में 17 बीघा भूमि पर ये प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

महंगी बिजली से मिलेगी राहत

वर्तमान में सरकार कोयले से उत्पादित बिजली 7 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीद रही है, जबकि सौर ऊर्जा से बिजली 3.04 रुपए प्रति यूनिट में तैयार होती है। इससे किसानों को 4 से 5 रुपए प्रति यूनिट की बचत होगी। योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी, जिससे सिंचाई कार्य निर्बाध रूप से किया जा सकेगा।

इनका कहना है

खण्डार उपखण्ड की बहरावण्डा कलां उप तहसील के तीन गावों में पीएम कुसुस योजना के तहत सौर ऊर्जा के तीन प्लांट स्वीकृत हुए हैं। इसके लिए जमीन अधिग्रहण कर कार्य शुरू कर दिया है। शीघ्र ही किसानों को सस्ती दर में बिजली मिल सकेगी। इससे किसान आत्मनिर्भर बनने के साथ मजबूत होंगे। -ओमप्रकाश गुर्जर, मैनेजर, सौर उर्जा प्लांट, दौसा