Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ पर चढ़ा युवक करंट लगने से नीचे आ गिरा, मौत

रहली थाना क्षेत्र के ढिकुआ गांव निवासी 30 वर्षीय युवक पेड़ पर चढ़ा था। लकड़ी काटते समय वह बिजली की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह नीचे गिर गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया।

less than 1 minute read

सागर

image

Rizwan ansari

Oct 16, 2025

Accident (फोटो- सोशल मीडिया)

Accident (फोटो- सोशल मीडिया)

रहली थाना क्षेत्र के ढिकुआ गांव निवासी 30 वर्षीय युवक पेड़ पर चढ़ा था। लकड़ी काटते समय वह बिजली की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह नीचे गिर गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि युवक जिस पेड़ पर लकड़ी काटने चढ़ा था उसकी टहनी बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। युवक को गंभीर हालात में रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इसके बाद शव को वापस रहली लाया गया।