Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam की आलोट पुलिस को बड़ी कामयाबी : 100 ग्राम एमडी सहित पांच गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, फरार आरोपी भी धराया, तस्करी के उपयोग में आ रही कार भी जब्त

2 min read
Google source verification
ratlam crime news

रतलाम। जिले की आलोट अनुभाग पुलिस को नशे के खिलाफ जारी जंग में बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने न सिर्फ 100 ग्राम एमडी जब्त की, बल्कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। एसपी अमित कुमार ने आलोट पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा भी की व मीडिया को विस्तार से जानकारी भी दी। आलोट पुलिस ने तस्करी के लिए उपयोग में आ रही कार को भी जब्त किया है।

एसपी कुमार व एसडीओपी शाबेरा अंसारी ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीवनगढ़फंटा व ताल रोड के करीब आरोपी आरोपी आयुष पिता श्याम शर्मा उम्र 21 साल निवासी उज्जैन रोड मयूर विहार कालोनी आगर, राहुल सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 23 साल निवासी बडोद रोड आगर, शाहरुख पिता रफीक खां उम्र 24 साल निवासी घाटी के नीचे झंडा चौक आगर, फरमान पिता मुबारिक खां उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 बडोद रोड आगर एमडी की तस्करी करने जा रहे है। इसके बाद इनको रोककर तलाशी ली तो एमडी बरामद हो गई।

फरार आरोपी भी आया पकड़ में

इन युवाओं के पास से चार अलग-अलग सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ एमडी कुल वजनी 45 ग्राम को जब्त कर आऱोपियों को गिरफ्तार किया। इनके अलावा फरार आरोपी फरहान पिता फैय्याज खान पठान उम्र 21 साल निवासी अर्जुन नगर आगर हाल मुकाम देवलजी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान को भी जमुनिया शंकर फंटा ग्राम पिपलिया सिसोदिया से गिरफ्तार किया गया।इनके कब्जे से मिले सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरे 55.21 ग्राम एमडी व सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरे 30.07 ग्राम अजीनोमोटो पदार्थ को जब्त किया है।

यह किया पुलिस ने जब्त

- 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए

- बिना नंबर की सफेद रंग की कार कीमत 4 लाख रुपए

- सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरे 55.21 ग्राम एमडी कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार

- सफेद प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरे 30.07 ग्राम अजीनोमोटो पदार्थ कीमत 83,315 रुपए

इनकी भूमिका रही बेहतर

थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, सउनि अशोक चौहान, सायबर सेल के प्रआर मनमोहन शर्मा, प्रआर लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, दीपक पाटीदार, बाबुलाल मालवीया, अभिनन्दन जगावत, रोनक पोरवाल की मेहनत बेहतर रही।