Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड़, नारियल, शुद्ध घी सहित अन्य सामान के ऊंचे में सौदे, सोयाबीन में अभी राहत

शुभ मुहूर्त में किराना सामान के सौदे, व्यापारियों व दलालों ने खोले नए भाव

less than 1 minute read
Google source verification
super markets mp

super markets mp


रतलाम. थोक किराना व्यापारी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को मुहूर्त के सौदे के दौरान भाव खोले गए। दोपहर में वरिष्ठ व्यापारी जगदीश मंत्री की अध्यक्षता में सौदे हुए। सौदे की शुरुआत सोयाबीन तेल से हुई। सोयाबीन तेल 15 लीटर के दाम पिछले साल से करीब 150 रुपए कम रहे। एक लीटर पाउच में 13 रुपए कम रहे। इसके बाद मंूंगफली तेल, शक्कर, शुद्ध घी, नारियल, गुड़ में खासी तेजी देखी गई। व तुवर दाल में पांच रुपए किलो की तेजी रही। इस दौरान दलाल सतीश गगरानी, राजेश रांका, मनीष मूलचंदानी, सुजीत वोहरा, सुदीप वागरेचा व व्यापारी गोपाल मंत्री, कमल व्यास, चिंटू मंत्री, राजेंद्र ललवानी आदि उपस्थित थे।

शुभ मुहूर्त में हुए सौदे एक नजर में

वस्तु- पिछले साल इस साल मुहूर्त

सोयाबीन 15 ली 2181-2200 1860-1920

सोया 1 लीटर 143 130

मूंगफली तेल 15 किलो 2350-2375 2450-2550

शक्कर 3925-4001 4200-4600

शुद्ध घी (ब्रांड अनुसार) 500-520 580-645

तुवर दाल (ब्रांड अनुसार) 98-107 103-112

नारियल 3600 5600

गुड़ 3900-3950 4500-4600

मूूंगफली तेल में तेजी, सोयाबीन अभी राहत

मुहूर्त के सौदे में भले ही सोयाबीन तेल के भाव ने राहत दी है, लेकिन जिस प्रकार से सोयाबीन का उत्पाद कम हुआ है। उससे आने वाले दिनों में इसमें तेजी की संभावना है। इसका अंदाजा मूंगफली तेल के भाव से लगाया जा सकता है। इसमें सात से आठ रुपए किलो की तेजी आई है।

जगदीश मंत्री, व्यापारी, रतलाम।

बाजार तेज रहेगा

नए साल के शुभ मुहूर्त में जो सौदे हुए हैं। वे पिछले साल से ऊंचे हैं। इससे आने वाले समय में उपभोक्ता पर भार बढ़ेगा। देशी घी, नारियल व गुड़ में तेजी आई हैं।

संजय पारख, सचिव,थोक किराना व्यापारी संघ, रतलाम।