Gold and silver prices high for the second consecutive day
रतलाम. स्थानीय सराफा बाजार में तीसरे दिन बुधवार को सोना 99 हजार पर स्थिर रहा। वहीं चांदी दो हजार रुपए उछल कर एक लाख 6,500 रुपए पहुंच गई है। दोनों मूल्यवान धातुएं रोज भाव का नया रिकार्ड बना रही है। बीते आठ दिनों में सोना 1900 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 3800 रुपए प्रति किलो उछली। स्थानीय बाजार में दोनों धातुओं में तेजी की धारण बनी हुई है।
एक साल में सोना 27,700 रुपए व चांदी 19 हजार बढ़ी
बीते एक साल में सोना-चांदी ने अच्छा खासा रिटर्न दिया है। पिछले वर्ष जून माह के मुकाबले इस वर्ष सोना ने 27,700 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 19 हजार रुपए प्रति किलों तेज रही। गत वर्ष जून में सोना 71,300 से लेकर 72,000 रुपए प्रति दस ग्राम बिका था। व चांदी 87,000 से 87,500 रुपए प्रति किलो रही थी।
सिल्वर इज न्यू गोल्ड
सराफा कारोबारी गौरव कटारिया ने बताया कि वर्तमान दौर में सिल्वर इज न्यू गोल्ड बन गई है। चांदी में निवेशकों का रुझान बढऩे व औद्योगिक मांग निकलने से वह भी नए स्तर को छू रही है।
डॉलर के मुकाबले सोना मजबूत
सराफा कारोबारी अनिल कटारिया के अनुसार वर्तमान दौर में सोना डॉलर के मुकाबले मजबूत होने से निवेशक व बैंक भी इसे सुरक्षित निवेश मान रही है। उन्होंने भी खरीदारी शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात नहीं सुधरे तो दीपावली तक सोना एक लाख 15 हजार के स्तर को छूने की संभावना है।
ग्राहकी हुई कमजोर
सराफा कारोबारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि सोने-चांदी के भाव के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से स्थानीय स्तर पर ग्राहकी पर असर पड़ा है। अब लोगों का रुझान शादी ब्याह में नकदी की ओर बढऩे लगा है।
बीते आठ दिन के दाम एक नजर में
तारीख - सोना - चांदी
11 जून 97,100 1,02,700
12 जून 97,500 1,02,800
13 जून 98,500 1,03,000
14 जून 98,800 1,03,200
16 जून 99,000 1,04,000
17 जून 99,000 1,05,000
18 जून 99,000 1,06,500
Published on:
18 Jun 2025 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग