Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रायपुर के जय स्तंभ चौक पर गूंजा- मैं झुकेगा नहीं साला..

CG News: उन्होंने पुष्पा फिल्म का गीत सामी… गाकर माहौल बना दिया। पुष्पा का संवाद उन्हें कई बार बोलना पड़ा क्योंकि हर कोई वंस मोर कहकर सुनना चाहता था।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: जयस्तंभ चौक पर रविवार को लोगों को एक व्यक्ति पुष्पा की तरह दिखाई दिया। इतना ही नहीं वह पुष्पा की स्टाइल में मैं झुकेगा नहीं साला का डायलॉग भी बोल रहा था। राह चलते लोग भी रुककर उसे देखते रहे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि माजरा क्या है। कुछ ही देर में बात सामने आई कि वो अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि उसका डुप्लीकेट महेश मोटलानी है। उन्होंने पुष्पा फिल्म का गीत सामी… गाकर माहौल बना दिया।

CG News: पुष्पा का संवाद उन्हें कई बार बोलना..

पुष्पा का संवाद उन्हें कई बार बोलना पड़ा क्योंकि हर कोई वंस मोर कहकर सुनना चाहता था। महेश ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आप लोगों ने जो प्यार दिया वह हमेशा याद रहेगा। इस दौरान गुजरे दौर की अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने का तांता लग गया। वे दोनों चेट्रीचंड्र महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल होने आईं थीं। लोग उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर से तीन नई फ्लाइट शुरू, 319 यात्रियों ने किया सफर

‘मैंने प्यार किया…’ की अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने उमड़े लोग

भाग्यश्री मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया। हर कोई उनकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहा था। जिन लोगों ने भाग्यश्री अभिनीत मैंने प्यार किया देखी थी, उन्हें इस बात की हैरानी थी अभिनेत्री ने खुद को इतना मेंटेन कैसे रखा है। लोग आपस में उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा भी करते रहे। प्रशंसकों की फरमाइश पर भाग्यश्री ने दिल दीवाना, बिन सजना के माने ना… गाया। अपनी चहेती अभिनेत्री को देखकर लोगों में खुशी देखते ही बन रही थी। हर कोई उन्हें हाथ दिखाकर अभिवादन कर रहा था जिसे अभिनेत्री ने बड़ी विनम्रता से स्वीकार किया। भाग्यश्री बहुत ही सिंपल ड्रेस में आई थी, सभी उनकी सादगी की तारीफ करते रहे।