
नैनी में रात में सोते समय हुआ हादसा
प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव की एक कच्ची दीवार अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 60 वर्षीय गीता देवी की मौत हो गई, जबकि उनके दो नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तीनों कमरे में सो रहे थे।
दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गीता देवी की मौत हो गई। दोनों नातियों यश और शुभम का इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गीता देवी की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं।
Published on:
24 Oct 2025 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

