Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रकार की विभत्स तरीके से हत्या, एक के बाद एक 25 चाकू मारे, आंते बाहर आईं, हत्यारोपी को 2 घंटे में दौड़ाकर मारी गोली

यूपी के प्रयागराज में गुरुवार की देर रात एक पत्रकार की हत्या हुई। घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। पत्रकार पर चाकुओं से कई वार किए गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

2 min read
Google source verification
prayagraj murder

प्रयागराज में पत्रकार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

Prayagraj Patrakar Murder: प्रयागराज में पत्रकार एल.एन. सिंह उर्फ पप्पू की बेरहमी से हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया है। सिविल लाइंस इलाके के हर्ष होटल के पास हमलावरों ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल एसआरएन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हत्या के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल को मुठभेड़ में दबोच लिया। जवाबी कार्रवाई में विशाल के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके एक साथी की तलाश भी तेज कर दी है।

बलिया का रहने वाला है मीडियाकर्मी

मूल रूप से बलिया के रहने वाले मीडियाकर्मी एल.एन. सिंह उर्फ पप्पू कई वर्षों से धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी स्थित शकुंतला कुंज कॉलोनी में रह रहे थे। वह एक निजी न्यूज चैनल से जुड़े हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे वह किसी काम से सिविल लाइंस क्षेत्र के जीएचएस रोड के पास पहुंचे थे। वहीं उनकी किसी बात को लेकर साहिल नाम के युवक से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो साहिल के दोस्त विशाल और अन्य साथियों ने उन पर चाकू से एक के बाद एक 25 से ज्यादा बार वार कर दिए।

हमले में गंभीर रूप से घायल एल.एन. सिंह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। घटना की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें एसआरएन अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने दो घंटे तक इलाज किया, लेकिन गहरी चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

वारदात के महज दो घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को दबोचा

जांच में सामने आया कि मीडियाकर्मी एल.एन. सिंह का आरोपियों से पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। गुरुवार रात उसी रंजिश के चलते फिर से कहासुनी हुई, जो हत्या तक पहुंच गई। घटना के बाद एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी विशाल की पहचान की। कुछ ही घंटों में मुखबिर से सूचना मिली कि वह नेहरू पार्क के पास छिपा है।

पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एडिशनल सीपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।