वैशाली नगर के चला पीला पंजा, लोगों की दिवाली हुई खराब, देखें तस्वीरें
जयपुर के वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पश्चिम में जेडीए ने कार्यवाही कर रोड को चौड़ा का कार्य किया। इस दौरान कई अवैध निर्माण को तोड़ा गया। कई निर्माण तो लोगों ने खुद ही तोड़ लिए। जेडीए द्वारा दिवाली से पहले की गई कार्यवाही से सभी लोग नाराज दिखे। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।