6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पेनल्टी शूट आऊट से हुए मैच के निर्णय, SEE PICS

पेनल्टी शूट आऊट से हुए मैच के निर्णय, SEE PICS

Gross Roots Football Championship 2025-26

रायपुर। ग्रॉस रुट्स फुटबॉल चैंपियनशीप 2025-26 का आयोजन सप्रे शाला ग्राउंड में चल रहा है। चैंपियनशीप का संचालक शेरा क्लब कर रहा है। चैंपियनशीप में गुरुवार को चार मैच हुए जिनमें तीन मैच में पेनल्टी शूट आऊट से निर्णय हुए।

Gross Roots Football Championship 2025-26

पहला मैच रायपुर एफसी बनाम एलीट पिंक का हुआ। पेनल्टी शूट आऊट एलीट एफसी के पक्ष में रहा। एलीट एफसी ने 3-2 से मैच में जीत दर्ज की।

Gross Roots Football Championship 2025-26

दूसरा मैच वीएस क्लब का रामा एफसी से हुआ। इस मैच का निर्णय भी पेनल्टी शूट आऊट से हुआ। वीएस क्लब ने 3-1 से मैच विजेता बने।

Gross Roots Football Championship 2025-26

शेरा एफसी बनाम एलीट येलो के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया। शेरा एफसी ने 1-0 से एलीट येलो को हरा दिया।

Gross Roots Football Championship 2025-26

दिन का चौथा और अंतिम मैच शेरा क्रीड़ा समिति और मोनेट एफसी के बीच हुआ। इस मैच में शेरा क्रीड़ा समिति ने 3-2 से जीत दर्ज की। दिन का आ​​खिरी मुकाबला का विजेता भी पेनल्टी शूट आऊट के माध्यम से मिला।

Gross Roots Football Championship 2025-26

ग्रॉस रुट्स फुटबॉल चैंपियनशीप का आनंद लेत बच्चे।