6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बाढ़ बचाव का पूर्वाभ्यास: एसडीआरएफ और नगर सेना की तैयारी, SEE PICS

बाढ़ बचाव का पूर्वाभ्यास: एसडीआरएफ और नगर सेना की तैयारी, SEE PICS

Preparation of SDRF and Home Guard

रायपुर। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और नगर सेना, रायपुर की 50 सदस्यी टीम ने मानसून के पूर्व बाढ़ बचाव का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान जवानों ने बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालने, बाढ़ में डूबते व्यक्तियों की रेस्क्यू और पानी में डूबे व्यक्ति की सर्च रेस्क्यू अभियान की कृत्रिम अभ्यास किया।

Preparation of SDRF and Home Guard

यह पूर्वाभ्यास नवा रायपुर में स्थित झांझ जलाशय आयोजित किया गया, जिसमें अनिमा एस. कूजूर, सभांगीय सेनानी, और पुष्पराज सिंह जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, के नेतृत्व में हुआ।

Preparation of SDRF and Home Guard

इस अवसर पर संभागीय सेनानी, नगर सेना , एसडीआरएफ रायपुर संभाग, ने जवानों को सभी प्रकार के आपदाओं से निपटने हेतु हमेशा सजग एवं तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आगामी मौसम को देखते हुए हमें अपनी तैयारियों को और भी मजबूत करना होगा।

Preparation of SDRF and Home Guard

पूर्वाभ्यास के दौरान जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने और डूबते व्यक्तियों की रेस्क्यू करने के लिए विशेष तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस दौरान जवानों ने अपनी क्षमता और कौशल का प्रदर्शन किया।

Preparation of SDRF and Home Guard

यह पूर्वाभ्यास एसडीआरएफ और नगर सेना की तैयारियों को परखने और उन्हें और भी मजबूत बनाने के लिए आयोजित किया गया था। इस तरह के पूर्वाभ्यास से जवानों को वास्तविक परिस्थितियों में बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है।

Preparation of SDRF and Home Guard

बाढ़ बचाव का पूर्वाभ्यास: एसडीआरएफ और नगर सेना की तैयारी