Diwali: पंच दिवसीय दीपोत्सव का उल्लास , घरों से लेकर बाजारों तक छाई खुशियां
घरों से लेकर बाजारों में दिवाली का उल्लास है। कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ उत्सव के साथ खुशियों का माहौल है। दो दिन पुष्य नक्षत्र जैसे शुभ संयोग में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। अब शनिवार को धनतेरस से पंच दिवसीय दिवाली महोत्सव शुरू होने जा रहा है।