6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सब जूनियर बॉयज़ में बह्मविद बना विजेता, SEE PICS

सप्रे शाला मैदान में ग्रास रुट्स चैंपियनशीप

Grass Roots Championship

रायपुर। शहर के सप्रे शाला मैदान में ग्रास रुट्स चैंपियनशीप चल रहा है। गुरुवार को चैंपियनशीप के अंतर्गत 3 मुकाबले हुए।

Grass Roots Championship

पहला मुकाबला जूनियर बॉयज़ वर्ग के अंतर्गत दूसरा सेमी फाइनल एटीक चैंपियन और ब्रह्मविद के बीच खेला गया। पहले हाफ में स्कोर 0-0 की बराबरी में रहा। दूसरे हाफ के 37वें मिनट में शुभ वोहरा ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। ब्रह्मविद ने यह मैच 1-0 से जीत दर्ज किया।

Grass Roots Championship

दिन का दूसरा मैच सब जूनियर बॉयज़ वर्ग के फाइनल के रुप में हुआ। ब्रह्मविद एफए बनाम शेरा क्रीड़ा समिति के मध्य यह मैच हुआ। मैच में फुल टाइम तक स्कोर 0-0 रहा। पेनल्टी शूट के माध्यम से इस मैच का निर्णय हुआ। 2-1 से ब्रह्मविद ने मैच अपने पक्ष में किया।

Grass Roots Championship

दिन का तीसरा और अंतिम मैच सीनियर वर्ग के अंतर्गत मेन फाइनल हुआ। इस मैच में एटीके के सामने शेरा क्रीड़ा समिति की टीम थी। पहले हाफ के 4वें मिनट में एटीके चैंपियन के आशीष टांडी ने गोल किया। एसकेएस के जीत सामंथा ने 18वें मिनट में गोल कर स्कोर लेवल पर ले आया था।

Grass Roots Championship

दूसरे हाफ में एटीके के प्रदीप सोनी ने 30वें मिनट पर निर्णायक गोल कर जीत दिलाई। फुल टाइम तक स्कोर 2-1 रहा। इस मैच में एटीके चैंपियन विजयी रहा।

Grass Roots Championship

टूर्नामेंट का आनंद लेते दर्शक