Raipur@patrika.com रविवार की सुबह एक दौड़ झूलेलाल के नाम आयोजित किया गया था।
Raipur@patrika.com सुबह 6 बजे से तेलीबांधा तालाब के सामने बड़ी संख्या में महिलाएं इसमें शामिल होने पहुंची थी.
Raipur@patrika.com सभी ने भगवा रंग पहना हुआ था। मैराथन के अंतर्गत सिंधी गानों पे शानदार नृत्य भी किया गया।
Raipur@patrika.com यह मैराथन तेलीबांधा तालाब से शुरु हुआ जो घंड़ी चौक होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल में सम्पन्न हुआ।
Raipur@patrika.com यह मैराथन का तीसरा साल था। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा के नेतृत्व में यह सफल आयोजन किया गया।