हरियाली तीज का पर्व रविवार को जिलेभर में हर्षोल्लास रहा
बागीचों में झूलों के लुत्फ के साथ सावन व तीज के गीत भी गाए
सांस्कृतिक मंडल की ओर से शाम को शहर में तीज माता की परंपरागत शाही सवारी भी निकली
रघुनाथजी के मंदिर से पूजा अर्चना के बाद निकली शोभायात्रा पुष्पवर्षा के बीच सुभाष चौक, बावड़ी व नानी गेट से सालासर स्टैंड होते हुए नेहरु पार्क पहुंची।
हाथों में मेहंदी रचाई व लहरिया पहन सजी-धजी महिलाओं ने इस दौरान तीज माता की पूजा की।