सावन के पहले सोमवार को महादेव का महाभिषेक मेघ मल्हार के साथ हुआ
रिमझिम बारिश के दौर के बीच शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई।
जल व दूध तो किसी ने फलों के रस से अभिषेक कर आशुतोष को रिझाया। घरों से लेकर मंदिरों तक में इस दौरान रुद्राभिषेक व छप्पन भोग के आयोजन भी हुए
ओम नम: शिवाय के मंत्रों व आरतियां दिनभर जहां- तहां गूंजती रही
भूतनाथ, नीलकंठ महादेव , मंगलेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन महादेव, बजाज रोड शिव मंदिर सहित कई मंदिरों में विशेष सामूहिक पूजा हुई