कोटा. दशहरा मेला परवान पर है।दशहरा मेले बने फूडजोन में लोग अपने परिवार व मित्रों संग भांति -भांति के व्यंजनों के चटखारे ले रहे है।कहीं गोभी के पकोडे तो कही फास्टफूड तो कहीं आइसक्रिम और सोफ्टी और तो और नसीराबाद के कचोडे की महक मेले में आने वाले कोगों को अपनी ओर खींच रही है।मेला दशहरा के फूड जोन में लिए नजारो।