Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में दिनभर आंखमिचौली करता रहा मौसम

झमाझम बारिश ने गलियों को तरबतर किया

2 min read
monsoon rain

आसमान पर छाई काली घटाएंबीकानेर में बुधवार को सुबह से आसमान में काली घटाएं छाई रही एवं शहर तेज बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। फोटो नौशाद अली

monsoon rain

बीकानेरक मे सावन की बारिश इस बार खूब रास आ रही है तेज बारिश के अंदर गुजरते वाहन गोगा गेट क्षेत्र से लिया गया चित्र फोटो नौशाद अली

monsoon rain

बीकानेर. कलक्ट्रेट से जहां पूरे जिले का प्रशासन चलता है, वहीं कलक्ट्रेट हर बारिश में बारिश जल के आगोश में रहता है। हनुमान हत्था बारह महादेव मंदिर रोड कीचड़ से सनी हुई है। पुरानी गिन्नाणी की गलियों में पानी को अपने निकासी का रास्ता ही नहीं मिल पा रहा है फोटो नौशाद अली

monsoon rain

हर क्षेत्र में यही स्थितिबीकानेर.लगभग यही स्थिति शहर के हर मुय मार्ग और क्षेत्र में बनी हुई है। चौबीसों घंटे शहरवासियों के परेशान होने के बाद भी प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सड़कों पर नजर तक नहीं आ रहे है। सड़कों पर भरे पानी, कीचड़, गड्ढों, सड़कों से निकलने कंकर, पत्थर और यातायात जाम से लोग जूझने का मजबूर है। फोटो नौशाद अली

monsoon rain

मानसून से पहले नगर निगम, बीडीए और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर दावे किए गए थे। लेकिन मानसून के सक्रिय होने और बारिश होने के साथ ही प्रशासन के इन दावों की पोल खुलती जा रही है।हालात यह है कि जिस नगर निगम के पास शहर को स्वच्छ रखने की जिमेदारी है, उसके परिसर में पानी का भराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है।फोटो नौशाद अली