Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिडिल क्लास की अब बल्ले-बल्ले: उत्साह से भरे बाजार …. देखें फोटो गैलेरी……………

नवरात्र और जीएसटी की डबल डोज से बाजार में लौटी रौनक, ग्राहकों में खुशी का माहौल भिवाड़ी. जीएसटी की दर घटने के बाद उत्पाद सस्ते हुए हैं। पीएम की घोषणा, जीएसटी की नई दर तय होने और श्राद्ध पक्ष की वजह से बाजार में नए उत्पादों की खरीद कम हुई। घटी हुई जीएसटी दर सोमवार से लागू हुई और नवरात्र भी शुरू हो गए। इसका असर बाजार में देखने को मिला। कार, इलेक्ट्रोनिक, ग्रॉसरी सहित अन्य आयटम खरीदने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक दुकान और शोरूम तक पहुंचे। कार खरीदने पहुंचे ग्राहक आशुतोष मित्तल ने बताया कि जीएसटी दर कम होने का इंतजार कर रहे थे। अब हमें सस्ती कार भी मिल गई और नवरात्र का मुहूर्त भी मिल गया। इसी तरह एसी खरीदने आए विनोद सांगवान ने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह में जीएसटी कम करने की घोषणा हुई। अब लागू हुई है। जब सामान सस्ता ही मिलना है तो उसके लिए कुछ दिन इंतजार करना अच्छा है। पांच से छह हजार तक सस्ते हुए एसी टीवी: 34 हजार रुपए वाला डेढ़ टन का एसी 31 हजार का हो गया है। वहीं एक अन्य कंपनी का डेढ़ टन का एसी 31 से घटकर 28 हजार का हो गया है। शोरूम संचालक संजय शर्मा ने बताया कि बाजार में सभी तरह के ग्राहक होते हैं, एक नजरिए से देखें तो अब एसी छह हजार रुपए सस्ता हो गया है। 43 इंच की एलईडी 30 हजार रुपए से घटकर 27 हजार की हो गई है। एक अन्य कंपनी की 43 इंच की एलईडी 24 हजार से घटकर 21 हजार की हो गई है। वहीं एक अन्य कंपनी की एलईडी 19 हजार रुपए में ही बाजार में उपलब्ध है। इस तरह टीवी पर भी पांच हजार रुपए की कमी आई है। जब से पीएम ने जीएसटी घटाने की घोषणा की, तब से ग्राहक आना बंद हो गए। अब जीएसटी कम होने और नवरात्र में खरीदी को निकले हैं। जीएसटी घटने के बाद पहले दिन ही बाजार में अच्छा माहौल देखा गया है।

less than 1 minute read

अलवर

image

kailash Sharma

Sep 23, 2025

ऑटोमोबाइल्स की दुकान पर उपभोक्ताओं की भीड़।

ऑटोमोबाइल्स की दुकान पर उपभोक्ताओं की भीड़।

खैरथल. प्रतिष्ठान में पहुंच व्यापारियों से चर्चा करते एसडीएम।

खैरथल. प्रतिष्ठान में पहुंच व्यापारियों से चर्चा करते एसडीएम।

दुकान पर कपड़ों की खरीदारी करते ग्राहक।