11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सावन का पहला सोमवार… बारिश की फुहारों से इन्द्रदेव ने किया आशुतोष का अभिषेक…. देखें फोटो गैलेरी …

सावन मास के पहले सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का सुबह से जमावड़ा लगा रहा। वहीं क्षेत्र में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा मानो ऐसा लग रहा था कि इन्द्रदेव बारिश की फुहारों से आशुतोष का अभिषेक कर रहे होँ। महिलाओं व पुरुषो ने मंदिरों में पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन किया। शहर के मंदिरों में हर हर महादेव,बम बम भोले का नाद सुनाई दिया। मंदिरों के बाहर फूल, भाँग, धतुरा, विल्व पत्र आदि की दुकानें लग गई। महिलाओं ने बताया की सावन मास में प्रत्येक सोमवार को व्रत भी रखा जा रहा है।

अलवर

kailash Sharma

Jul 15, 2025

तिजारा. सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ रही। मंदिरों में भजन सत्संग के आयोजन हुए। दिनभर शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते रहे। शंकरगढ़ आश्रम में भगवान शिव भोले का किया शृंगार व उपस्थित श्रद्धालु।

शिव का अभिषेक करते श्रद्धालु।

मंगल विहार मंदिर में सजी भोलेनाथ की झांकी ।

त्रिपोलिया मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु।

लंबोदर महादेव मंदिर में नंदी के कान में बोलती महिला।