10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भर्तृहरि मेले की तैयारियां जोरों पर, रोशनी की व्यवस्था और सड़क को कर रहे दुरुस्त

भादो मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी से भरेगा तीन दिवसीय मेला -अलवर जिले सहित दूर-दराज से आएंगे लोक देवता भर्तृहरि बाबा के श्रद्धालु

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 256; cct_value: 5115; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 62.602886; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 38;

अकबरपुर. लोक देवता भर्तृहरि धाम पर भादो मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी से भरने वाले तीन दिवसीय लक्खी मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।कुशालगढ़ से और थैंक्यू बोर्ड थानागाजी तक सड़क पर रहे गड्ढों में मिट्टी व कंक्रीट भरकर मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है, वही मेला परिसर में रोशनी की व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाया जा रहा है। भर्तृहरि धाम पर भरने वाला मेला रात-दिन भरता है। यहां लाखों की संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं। जिसमें भराभर का मेला 30 अगस्त का रहेगा और रात को भी भीड़ रहेगी। ऐसे में रोशनी की माकूल व्यवस्था की जा रही है। बिजली के पोल लगाकर तार ठीक किए जा रहे हैं।वर्ष में दो बार होता है यह आयोजनभर्तृहरि धार्मिक स्थल पर साल में दो बार मेले का आयोजन होता है। वैशाख माह में भरने वाला मेला छोटा मेला होता है, लेकिन भादो मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर भरने वाला मेला लक्खी होता है। इसमें भीड़ अधिक आती हैं। मेले में प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग और व्यवस्था की जाती है।

रोशनी व्यवस्था की जा रही है सुदृढ़

मेले में रोशनी की व्यवस्था को लेकर काम चल रहा है। जहां भी वायर खराब हो रहे हैं, उन्हें बदला जा रहा है। पेड़ों से टहनियों की भी कटाई कर रहे हैं। नए पोल लगा रहे हैं। दिन-रात का यह मेला भरा जाता है। इसके चलते रोशनी व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।कमलेश शर्मा, विद्युत निगम एईएन, उमरैण।