CRIME : नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े मंडी में मुनीम से ढाई लाख लूटे …. देखें फोटो गैलेरी ….
राजस्थान की प्रमुख मंडियों में शुमार खैरथल अनाज मंडी परिसर में सोमवार सुबह दस बजकर 53 मिनट पर बैंक से ढाई लाख रुपए लेकर आ रहे श्याम इंडस्ट्रीज के मुनीम दाताराम गुर्जर को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना जिला सचिवालय से चन्द कदमों की दूरी पर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया और इक_े होकर कलक्टर कार्यालय सचिवालय पर पहुंच गए। जहां व्यापारियों ने सुरक्षा पर सवाल उठाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जिले भर नाकेबंदी कराकर टीमें रवाना कर दिया।
बाद में व्यापार समिति कार्यालय पर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता की अध्यक्षता में मंडी व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर मंगलवार तक लूट के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए तो व्यापारी अनाज मंडी बंद रखेंगे।
वहीं मंडी व्यापारियों की ग्यारह सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई जो सभी प्रकार के निर्णय लेने में सक्षम होगी। समिति अध्यक्ष ने बताया की तीन बजे जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। जिसमे दोनों बदमाशों को पकडऩे व लूटी गई राशि को बरामद करने की मांग की गई।