पाली के कन्या महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपेड पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री जोगाराम पटेल। फोटो- पत्रिका
पाली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ की पत्नी उषा राठौड़ की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। उनको पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के कार्डिक आइसीयू में भर्ती कराया गया था।
उस समय प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ यहां नहीं थे। उनको जैसे ही जानकारी मिली, वे जयपुर से मंत्री जोगाराम पटेल के साथ हेलीकॉप्टर से पाली पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बांगड़ चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सकों से पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद हेलीकॉप्टर से ही पत्नी को लेकर जयपुर रवाना हुए।
यह वीडियो भी देखें
इससे पहले उनकी स्थिति पर डॉ. प्रवीण गर्ग, डॉ. भरत सेजू और डॉ. राकेश सोनी सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम निगरानी रख रही थी। उषा राठौड़ की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और शुभचिंतक बांगड़ अस्पताल पहुंच गए थे। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
Updated on:
13 Oct 2025 07:16 pm
Published on:
13 Oct 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग