Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali: एक साथ बुझ गए घर के दो चिराग… मुखाग्नि देने में पिता के कांपे हाथ, एक ही चिता पर दोनों बेटों का हुआ अंतिम संस्कार

Pali News: गुरुवार को दूध करते समय करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। पिता ने जब दोनों जवान बेटों को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी, मौजूद सभी लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Kamal Mishra

Oct 31, 2025

Pali Brother Death

दोनों भाइयों के अंतिम संस्कार के वक्त की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

पाली। जिले के सादड़ी कस्बे में गुरुवार दोपहर ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। दुदापुरा गांव के दो सगे भाई, बाबूलाल चौधरी और मनीष चौधरी, करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को गांव के श्मशान घाट पर दोनों भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही पिता तेजाराम चौधरी ने मुखाग्नि दी, वहां मौजूद हर आंख नम हो उठी।

मनीष और बाबूलाल ने कुछ साल पहले मिलकर सादड़ी बस स्टैंड पर 'बाबू डेयरी' के नाम से डेयरी की दुकान शुरू की थी। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मनीष दही जमाने के लिए बॉयलर में दूध गर्म कर रहा था, तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया। छोटे भाई को तड़पता देख बाबूलाल उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी उसी करंट की चपेट में आ गया। चंद सेकंड में दोनों भाइयों की जिंदगी थम गई।

परिवार पर दुखों का पहाड़

शुक्रवार सुबह जब गांव में यह खबर फैली तो चारों ओर मातम पसर गया। घर में महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था, पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला। दोपहर को जब अंतिम यात्रा निकली तो सैकड़ों ग्रामीण उनके साथ थे। गांव के बुजुर्ग भंवर घांची ने बताया कि दोनों ही भाई अपने पिता का सहारा थे। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

5 महीने पहले ही बड़े भाई की हुई थी शादी

सिर्फ पांच महीने पहले बाबूलाल की शादी हुई थी। अप्रैल 2025 में उसने सात फेरे लिए थे, उसी महीने उनकी इकलौती बहन की भी शादी हुई थी। परिवार की खुशियां अब गम में बदल गईं।

शोक में बाजार रहा बंद

हादसे के बाद सादड़ी के व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद कर शोक जताया। दोपहर तीन बजे से पूरा बाजार सन्नाटे में डूब गया। गांव के लोग आज भी यह यकीन नहीं कर पा रहे कि जिन दो भाइयों की हंसी कल तक चौपालों में गूंजती थी, आज वे राख बनकर एक ही चिता में समा गए।