Got Rs 300 crore assistance in three days: Education Minister Dilawar
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राजस्थान को अग्रणी बनाने का प्रयास
-हर बच्चे को पढऩे की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी
कोलकाता. राजस्थान के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कहा कि देश भर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राजस्थान को अग्रणी बनाने का हम प्रयास कर रहे हैं। यह सही है कि सभी बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा राजस्थान सरकार का है लेकिन, केवल पढ़ाना या शिक्षा उपलब्ध कराना ही प्रयाप्त नहीं है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बच्चों में संस्कार पैदा करने की भी जरूरत है। यह काम कोई सरकार अकेले नहीं कर सकती। इसलिए हम देशभर के प्रवासी राजस्थानियों से इस नेक काम में योगदान करने के लिए देश के विभिन्न शहरों में जाकर अपील कर रहे हैं। उसी क्रम में वे तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए। यहां के प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों से उन्हें सहयोग मिला, उससे उनका उत्साह काफी बढ़ गया। उन्हें तीन दिन में 300 करोड़ से ज्यादा का सहयोग मिल चुका है। वे अपने इस अभियान को जारी रखेंगे। उन्हें उम्मीद है कि वे अपने सपने के साकर करने में सक्षम होंगे। वे बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स में स्टार 21 की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का विषय था- रोल ऑफ स्पिरिचुअलिटी इन एजुकेशन।
--
भामाशाहों के धन का नहीं होगा दुरुपयोग
शिक्षा के साथ आध्यात्म को जोडऩे पर जोर
दिलावर ने कहा कि स्टार 21 के प्रतिनिधि व युवा उद्यमी इंद्रराजमल भूतोडिय़ा और बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके जेआईएस के हरजीत सिंह ने उत्साहपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया है। इंद्रराजमल ने शिक्षा में आध्यात्मिकता की भूमिका पर अपने विचार को रखते हुए कहा कि शिक्षा में आध्यात्म को जोडऩे से बच्चों में अच्छे संस्कार पनपेंगेे। वे अपील करेंगे कि राजस्थान सरकार शिक्षा के साथ आध्यात्म को जोडऩे का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मंत्री दिलावर के इस अभियान से वे काफी प्रभावित हैं। सीएस शारडा, हरजीत सिंह, अमित अरोड़ा, ललित भूतोडिय़ा समेत कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Published on:
21 Nov 2024 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग