Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशिक्षण के दौरान गलती से रह गया बम, फटने से दो बच्चे जख्मी

बम निश्क्रिय करने का दिया जा रहा था प्रशिक्षण जांच में जुटी पुलिस कोलकाता . बमों को निश्क्रिय करने के लिए पुलिस को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान एक बम मैदान में ही छूट गया। सभी पुलिसवालों के चले जाने के बाद कुछ बच्चे मैदान में खेलने के लिए पहुंचे। तभी उस बम को […]

2 min read
Google source verification
पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशिक्षण के दौरान गलती से रह गया बम, फटने से दो बच्चे जख्मी

पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशिक्षण के दौरान गलती से रह गया बम, फटने से दो बच्चे जख्मी

बम निश्क्रिय करने का दिया जा रहा था प्रशिक्षण

जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता . बमों को निश्क्रिय करने के लिए पुलिस को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान एक बम मैदान में ही छूट गया। सभी पुलिसवालों के चले जाने के बाद कुछ बच्चे मैदान में खेलने के लिए पहुंचे। तभी उस बम को गेंद समझकर दो बच्चे खेलने लगे। उस दरौन बम विस्फोट होने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक की उम्र 10 और दूसरे की 15 साल है। 10 साल के बच्चे की हालत अत्यंत गंभीर है। उसको इलाज के लिए बशीरहाट से तत्काल आरजी कर अस्पताल में भेजा गया। अभी भी बच्चा खतरे से बाहर नहीं बताया जा रहा है। यह घटना शुक्रवार को बशीरहाट में घटी।
सूत्रों के मुताबिक, बशीरहाट पुलिस जिला पुलिस की ओर से मटिया, स्वरूपनगर और बादुरिया थानों के लिए अरबेलिया के ईंट भ_ा क्षेत्र में फायरिंग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। यहां पुलिस को बम निरोधक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह वहां बम छोड़ दिया। पुलिस प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद दो बच्चे वहां खेलने चले गये। वे उस बम को उठा लिए। जिससे वे जख्मी हो गए।
यह घटना बशीरहाट के बादुरिया थाना अंतर्गत अरबेलिया में घटी। इस घटना में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर लोगों में उत्तेजना व्याप्त है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को खेलते समय यह विस्फोट हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को बचाया और पहले बशीरहाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए। बाद में जब उनमें से एक की हालत बिगड़ गई तो उसे उसी रात आरजी कर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से स्वाभाविक रूप से स्थानीय लोगों में व्यापक दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा भडक़ गया है। इस घटना से स्वाभाविक रूप से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहा है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि पुलिस ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से वहां बम कैसे छोड़ दिए। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।