Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग सैकिया ने सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR

असम के गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में उनकी पत्नी ने CID में FIR दर्ज कराई है, जिसमें साजिश की आशंका जताई गई है।

2 min read
Zubeen Garg

जुबीन गर्ग की पत्नी कराई FIR (IANS)

असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने सभी संभावित आरोपियों के खिलाफ असम CID में FIR दर्ज कराई है। परिवार की ओर से साजिश की आशंका जताई गई है, और अब जांच तेज हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए वहां गए थे। शुरुआत में इसे हादसा माना गया, लेकिन परिवार ने इसे साजिश करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई। FIR में जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता और सिंगापुर में मौजूद अन्य लोगों का नाम शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार, गरिमा सैकिया गर्ग, जुबीन की बहन पामी बार्थाकुर और उनके चाचा ने ईमेल के माध्यम से यह शिकायत दर्ज कराई।

CM ने जारी किया लुक आउट नोटिस

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंता के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। इंटरपोल की मदद से ये नोटिस सुनिश्चित किए जा रहे हैं ताकि आरोपी किसी अन्य देश न भाग सकें। सीएम ने कहा, "सभी FIR को CID को सौंप दिया गया है, और गहन जांच के लिए संयुक्त मामला दर्ज किया जा रहा है।" समन भारतीय दूतावास के जरिए सिंगापुर पहुंचाए जा चुके हैं।

मामले की शुरुआत

मामले की शुरुआत में मोरीगांव पुलिस स्टेशन में पहली FIR दर्ज हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि साजिश के तहत जुबीन को गाने के बहाने विदेश ले जाया गया और उनकी हत्या की गई। इसके बाद कई अन्य शिकायतें दर्ज हुईं, जो अब CID के पास हैं।

मैनेजर के अंतिम विदाई में शामिल होने की अपील

हालांकि, गरिमा सैकिया गर्ग ने पहले एक भावुक वीडियो जारी कर मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ FIR वापस लेने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, "सिद्धार्थ हमेशा जुबीन के लिए भाई जैसे रहे हैं। कृपया उन्हें अंतिम विदाई में शामिल होने दें।" लेकिन अब परिवार की नई शिकायत से लगता है कि जांच के दबाव में स्थिति बदल गई है।

जुबीन की मौत से असम स्तब्ध

जुबीन गर्ग असम के सुपरस्टार थे, जिन्होंने 'या अली' जैसे हिट गाने दिए। उनकी मौत ने पूरे संगीत जगत को स्तब्ध कर दिया। परिवार और फैंस न्याय की मांग कर रहे हैं। CID जांच पूरी होने तक आरोपी विदेश से लौटने पर गिरफ्तारी का सामना कर सकते हैं।