पटना के एक युवक ने बीजेपी (BJP) सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) से सहायता की गुहार लगाई है। उसने सांसद को फोन पर लगातार कई संदेश भेजे, जिसकी जानकारी मनोज तिवारी ने 28 मार्च, 2025 को शुक्रवार के दिन एक्स पर साझा की। युवक ने बताया कि वह कर्ज के बोझ तले दब गया है, क्योंकि उसे सट्टेबाजी की लत लग गई और इस कारण उसने बड़ी रकम खो दी। इस मामले पर अब मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सांसद ने एक्स पर युवक के संदेशों का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें सभी संदेश स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। उन्होंने लिखा, "कुछ दिन पहले मैंने एक पॉडकास्ट में अपना फोन नंबर साझा किया था और कहा था कि कॉल उठाने या व्हाट्सएप संदेशों का जवाब देने की गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन टेक्स्ट मैसेज का जवाब जरूर दूंगा।"
ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी जैसी चीजों से युवा गंभीर संकट में फंस रहे हैं। इस युवक के संदेशों को ध्यान से पढ़ने पर बहुत कुछ समझ आता है। मैं इस युवा को बातचीत के जरिए संभालने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन हर किसी तक पहुंचना संभव नहीं है। इसके लिए कोई समाधान निकालना जरूरी है।"
Published on:
28 Mar 2025 01:03 pm