चांदी के झुमके पहन कर बाइक चलाते अंकल वायरल हो गए। ( फोटो: Instagram/ ashok_alafa.)
Viral Jhumka Uncle Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों तमिलनाडु की रोड पर एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो ज़बरदस्त वायरल (Viral Jhumka Uncle) हो रहा है, जिसमें एक अंकल भारी-भरकम चांदी के झुमके पहन कर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। यह वायरल वीडियो (Elderly man viral video) देख कर लोग न हैरान हैं, बल्कि उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो में सफेद शर्ट और पैंट पहने एक बुज़ुर्ग व्यक्ति सड़क पर बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं, और उनके कानों में चमकते हुए चांदी के बड़े झुमके (Bike ride with earrings) हैं। यह नजारा देख कर हर कोई चौंक गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो उनके पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे राहगीर ने रिकॉर्ड किया। ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी गाड़ियों के बीच यह छोटा सा पल कैमरे में कैद हो गया और जब इसे ऑनलाइन शेयर किया गया, तो देखते ही देखते वायरल (Trending fashion moment) हो गया। इस फनी वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ashok_alafa नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
नेटिज़न्स ने इस बुज़ुर्ग व्यक्ति के आत्मविश्वास और स्टाइल की तारीफों के पुल बांध दिए। कई यूजर्स ने कहा कि यह वीडियो 'प्रेरणादायक' है क्योंकि उन्होंने समाज की परंपरागत सोच की परवाह किए बिना अपने अंदाज़ में जीने का साहस दिखाया। कुछ ने उन्हें 'झुमका अंकल' का नाम दे दिया तो कुछ ने लिखा – "Confidence level = झुमका अंकल!"
खास बात यह है कि यह वीडियो अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 14 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इन अंकल का यह अवतार और अंदाज देख कर लोगों ने भी कमेंट सेक्शन में बड़े मजेदार कमेंट और रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कहा, 'पूकी अंकल।' दूसरे ने लिखा, 'सिर्फ लड़कियां ही क्यों सारे मजे करें।' तीसरे यूज ने कहा, 'अंकल का फैशन तो बड़ा यूनिक है।' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'काश इनका चेहरा भी दिख जाता।'
सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिक्रियाएं इस तरह थीं:
"बुज़ुर्ग हो या युवा, स्टाइल सबका होता है!"
"ये झुमके अब फैशन स्टेटमेंट बन गए हैं।"
"Uncle is the real diva of the day!"
आत्मविश्वास से भरा लुक।
लीक से हट कर स्टाइल।
उम्र को चुनौती देने वाला अंदाज़।
वीडियो की ऑर्गेनिक और असंवारेज्ड फील।
अब सवाल उठता है – ये बुज़ुर्ग हैं कौन? कहां से हैं ?
वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग यह जानना चाहते हैं कि अंकल किस शहर के हैं और उन्होंने यह झुमका पहनने का फैसला क्यों किया ?
क्या ये ट्रेंड का हिस्सा है या आत्म-अभिव्यक्ति का रूप ?
यह वीडियो सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि समाज में उम्र और जेंडर को लेकर बनी रूढ़ियों को तोड़ने की कहानी भी कहता है। यह एक उदाहरण है कि कैसे सामाजिक स्वीकृति के परे जाकर कोई व्यक्ति खुद को खुलकर पेश कर सकता है। साथ ही, ये वीडियो दिखाता है कि भारत जैसे देश में भी लोग अब इंडिविजुअलिटी को सेलिब्रेट करने लगे हैं, चाहे उम्र कुछ भी हो।
बहरहाल इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास और मौलिकता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। यह वीडियो उन सभी के लिए प्रेरणा है जो सोचते हैं कि समाज क्या कहेगा। झुमका पहनने वाले अंकल ने ये दिखा दिया कि स्टाइल का कोई जेंडर या उम्र नहीं होता!
संबंधित विषय:
Updated on:
26 Aug 2025 12:48 pm
Published on:
25 Aug 2025 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग