Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India’s Monuments: ताजमहल पर्यटकों की टॉप फेवरेट, कुतुब मीनार दूसरे, चितौड़गढ़ दुर्ग 10वें नंबर पर, कितनी हुई किसकी कमाई?

Taj Mahal: ताजमहल से पांच साल में 297 करोड़ रुपए की आय हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ASI Protected Monuments

आगरा के ताजमहल को देखने सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे

ASI Protected Monuments: पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के संरक्षित स्मारकों में दर्शकों की संख्या और टिकट से राजस्व संग्रहण की दृष्टि से लगातार पांचवे साल आगरा का ताजमहल(Taj Mahal) पर्यटकों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। बीते साल (2024) ताजमहल को 67.80 लाख से ज्यादा लोगाें ने देखा और टिकट बिक्री से 98.55 करोड़ रुपए की आय अर्जित हुई। ताजमहल से पांच साल में 297 करोड़ रुपए की आय हुई है।

शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण करवाया था

मुगल बादशाह शाहजहां की ओर से 17वीं शताब्दी में सफेद संगमरमर पत्थर से बनवाया गया ताजमहल 1983 से यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैे। टिकट की आय के लिहाज से दूसरे नंबर पर दिल्ली की कुतुब मीनार और लाल किला तीसरे नंबर पर रहे।

स्मारक टिकट राजस्व ( करोड़ रूपये में )

ताज महल 98.5
कुतुब मीनार 23.8
लाल किला, दिल्ली 18
आगरा किला 15.3
सूर्य मंदिर, कोणार्क 12.7
हुमायूं का मकबरा, दिल्ली 10
मामल्लापुरम 7.4
एलोरा की गुफाएं 7.1
फतेहपुर सीकरी 6.7
चित्तौड़गढ़ किला 4.3