
सबरीमाला मंदिर में घी घोटाला (X)
Sabrimala Ghee Scam: केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में सोने की लूट के मामले के बाद अब घी घोटाले का मामला सामने आया है। इस कथित घोटाले में लाखों रुपये के गबन का आरोप है। इस मामले में केरल हाईकोर्ट ने राज्य विजिलेंस और एंटी करप्शन विभाग को जांच के आदेश दिए हैं और एक महीने के अंदर रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल दो महीनों के दौरान मंदिर में घी की बिक्री के नाम पर लगभग 35 लाख रुपये का गबन किया गया। इस गड़बड़ी की जानकारी सबसे पहले मंदिर के विजिलेंस अधिकारी को लगी। तत्पश्चात इंटरनल ऑडिट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इसके चलते त्रावणकोर देवस्सोम बोर्ड (TDB) के काउंटर इंचार्ज सुनील पोटी को सस्पेंड कर दिया गया।
भगवान अय्यप्पा के भक्त नारियल और घी चढ़ाते हैं। भगवान को चढ़ाए गए इस घी को बाद में भक्तों को “आथिया सिष्टम” प्रसाद के रूप में बेचा जाता है। यह TDB के लिए महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत है। TDB घी को 100 ml के पैकेट में पैक कर काउंटर तक पहुंचाता है। पैकेट बनाने के लिए ठेकेदार को केवल 20 पैसे प्रति पैकेट मिलते हैं, जबकि 100 ml घी की कीमत 100 रुपये तय की गई है। जांच में पता चला कि 17 नवंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 के बीच ठेकेदार ने कुल 3,52,050 पैकेट पैक किए। इनमें से लगभग 89,300 पैकेट मंदिर के काउंटर से बिक्री के लिए भेजे गए।
89,300 पैकेट में से 143 पैकेट खराब पाए गए और 27 दिसंबर 2025 तक केवल 28 पैकेट काउंटर में बचे। यानी कुल 89,129 पैकेट की बिक्री से होने वाली राशि बोर्ड को जमा होनी चाहिए थी। लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार, काउंटर इंचार्ज कर्मचारियों ने केवल 75,450 पैकेट का पैसा ही जमा किया। इसका मतलब है कि 13,679 पैकेट, जिसकी कीमत 13,67,900 रुपये बनती है, जमा नहीं की गई। हाईकोर्ट ने इस स्थिति को बेहद गंभीर मानते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।
Updated on:
14 Jan 2026 12:38 pm
Published on:
14 Jan 2026 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग

