तमिलनाडु में बारिश के कारण नदी उफान पर आई (फोटो-IANS)
तमिलनाडु के थेनी जिले में भारी बारिश के बाद मुल्लापेरियार नदी उफान पर आ गई है। नदी ने कई गावों को जलमग्न कर दिया है। सैकड़ों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई है। नदी का तटबंध टूटने के कारण उथमपलायम, वीरापंडी, उप्पुकोट्टई और पलानीचेट्टीपट्टी के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। जैसे-जैसे नदी का जलस्तर बढ़ता गया, घर, खेत और सड़कें डूब गईं।
लोगों ने कहा कि बाढ़ का पानी कुछ ही घंटों में रिहायशी इलाकों में पहुंच गया। इस कारण कई परिवारों को ऊंची जगहों पर पलायन करना पड़ा। प्रसिद्ध वीरापंडी गौमारीअम्मन मंदिर जाने वाली सड़क पूरी तरह बह गई, जिससे मंदिर और आस-पास की बस्तियों तक पहुंच बंद हो गई।
उन्होंने कहा कि कटाई के लिए तैयार 200 एकड़ से ज्यादा धान की फसलें पानी में डूब गईं और केले, नारियल और मक्के की खड़ी फसलें भी तबाह हो गईं। वीरपंडी के एक किसान ने कहा कि हम अगले हफ्ते कटाई की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाढ़ के पानी में सांप और जंगली जीव बहकर गांवों में आ गए, जिससे दहशत और बढ़ गई। उथमपलायम निवासी मालती ने कहा कि यह बहुत भयावह है। पलानीचेट्टीपलायम के पास अंजनेया नगर में कई घर पानी में डूब गए, जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
स्थानीय लोगों ने आपदा की गंभीरता के लिए अधिकारियों की तैयारी की कमी को जिम्मेदार ठहराया। लोगों ने कहा कि अगर जल स्तर बढ़ने पर प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए होते, तो आज हमें इतना नुकसान नहीं झेलना पड़ता। थेनी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरे जोरों पर हैं और स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में अस्थायी राहत शिविरा बनाए जा रहे हैं। हालांकि, क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने के कारण, आगे भी बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है।
Published on:
19 Oct 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग