Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Navmi Violence Row: बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में चुनाव आयोग का बड़ा एक्‍शन, अधिकारियों पर गिरी गाज

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्थित शक्तिपुर इलाके में बुधवार की शाम को राम नवमी शोभायात्रा के दौरान झड़प और हिंसा हुई। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। दावा किया जा रहा है कि जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में राम नवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को रोकने में कथित तौर असफल रहने पर 2 थानों के प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। निर्वाचन आयोग (Election Commission)के अनुसार, शक्तिपुर और बेलडांगा पुलिस थानों के प्रभारी निर्देशों के बावजूद धार्मिक हिंसा को रोकने में असफल रहे। बता दें कि राम नवमी (Ram Navmi) के मौके पर जुलूस निकाला गया था। जुलूस के दौरान हिंसा की घटना हुई थी। बता दें कि मुर्शिदाबाद के साथ ही मेदिनीपुर में भी हिंसक घटनाएं हुई थीं।

मुर्शिदाबाद में हुई पत्थरबाजी की घटना


BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हिंसा के कुछ वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। एक बार फिर वह राम नवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रहीं। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया था। इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। घटना का रेजीनगर में एक छत से लोगों के पत्थरबाजी करने का भी वीडियो सामने आया था।’

मेदिनीपुर में हुई थी झड़प

मेदिनीपुर के इगरा में भी दो समुदाय के बीच झड़प हुई। साथ ही आगजनी की गई। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की सूचना सामने मिली। बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्थित शक्तिपुर इलाके में बुधवार की शाम को राम नवमी शोभायात्रा के दौरान झड़प और हिंसा हुई। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। दावा किया जा रहा है कि जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों को छतों से पथराव करते देखा गया।

ये भी पढ़ें: Amit Shah on UCC: अमित शाह ने किया UCC को लेकर बड़ा ऐलान, बोले- क्या देश शरीयत पर चलना चाहिए