5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘कोई वारंट नहीं, कोई नोटिस नहीं… यह निगरानी है’: नए Income Tax Bill पर बोली कांग्रेस

New Income Tax Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 फरवरी को संसद में इनकम टैक्स बिल पेश किया। इस बिल की समीक्षा प्रवर समिति की ओर से की जा रही है।

भारत

Akash Sharma

Mar 06, 2025

Congress social media department head Supriya Shrinate
Congress Leader Supriya Shrinate

New Income Tax Bill: कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि नया इनकम टैक्स बिल कानून Tax अधिकारियों को सभी करदाताओं के ई-मेल, सोशल मीडिया और बैंक खातों तक पहुंच की परमीशन देता है। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए इनकम टैक्स बिल की जांच के लिए लोकसभा सांसदों की 31 सदस्यीय प्रवर समिति गठित की है।

वे हमारी निजी जिंदगी को पूरी तरह से खत्म कर देंगे- कांग्रेस


कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, "पहले पेगासस के जरिए हमारी जासूसी की। अब वे हमारी निजी जिंदगी को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नए इनकम टैक्स कानून के तहत सरकार चुपचाप कर अधिकारियों को आपकी डिजिटल जिंदगी में सेंध लगाने की पॉवर दे रही है। कोई वारंट नहीं, कोई नोटिस नहीं, महज एक संदेह ही आपकी प्राइवेसी छीनने के लिए काफी है। यह निगरानी है। और हम सभी को इसका स्पष्ट रूप से विरोध करना चाहिए।"

Email, सोशल मीडिया, बैंक अकाउंट पर हो रहा हमला- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "चेतावनी: आपके ईमेल, सोशल मीडिया, बैंक और ट्रेडिंग खातों पर हमला हो रहा है। नया आयकर कानून कर अधिकारियों को आपके ईमेल तक अप्रतिबंधित पहुंच प्रदान करता है। आपकी निजी बातचीत को पढ़ सकते हैं, आपके सोशल मीडिया पर आपकी पोस्ट, संदेश और बातचीत पर नजर रख सकते हैं। आपके बैंक खातों पर, आपकी कमाई और खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर नजर रख सकते हैं। इसके अलावा आपके ट्रेडिंग खातों पर, आपके निवेश और वित्तीय गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।"

क्या आप चुप रहेंगे या... - सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "उन्हें ऐसा करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है, बस संदेह की जरूरत है। मोदी सरकार आलोचकों को चुप कराने और विपक्ष को कुचलने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करती रही है, अब यह करेगी। नागरिकों को परेशान करना और डराना, विरोधियों को निशाना बनाकर राजनीतिक हिसाब बराबर करना और प्रतिष्ठा और जीवन को नष्ट करने के लिए कर विभाग को हथियार बनाना। यह निगरानी के अलावा कुछ नहीं है। क्या आप चुप रहेंगे या दूसरी तरफ देखेंगे?"

नए इनकम टैक्स बिल की जांच के लिए समिति गठित

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए इनकम टैक्स बिल की जांच के लिए लोकसभा सांसदों की 31 सदस्यीय प्रवर समिति गठित की। इसका उद्देश्य कर कानूनों को सरल बनाना, परिभाषाओं का आधुनिकीकरण करना और विभिन्न कर-संबंधी मामलों पर अधिक स्पष्टता प्रदान करना है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा प्रवर समिति के अध्यक्ष हैं।

इनकम टैक्स बिल के नियम


नए इनकम टैक्स बिल के क्लॉज़ 247 के अनुसार, Tax अधिकारियों के पास किसी भी कंप्यूटर सिस्टम या वर्चुअल डिजिटल स्पेस तक पहुंच, कोड को ओवरराइड करके पहुंच प्राप्त करने की शक्ति है। यह क्लॉज़ अधिकारी को "धारा (i) की ओर से दी गई शक्तियों का प्रयोग करने के लिए किसी भी घर, बक्से, लॉकर, तिजोरी, अलमारी, या अन्य चीज का ताला तोड़ने, किसी भी इमारत, स्थान आदि में प्रवेश करने और तलाशी लेने, जहां उसकी चाबियां या भवन, स्थान आदि तक पहुंच उपलब्ध नहीं है, या किसी भी कंप्यूटर सिस्टम, या वर्चुअल डिजिटल स्पेस तक पहुंच कोड को ओवरराइड करके पहुंच प्राप्त करने के लिए अधिकृत करता है, जहां उसका एक्सेस कोड उपलब्ध नहीं है।"