CM सैनी गुरुवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का करेंगे शुभारंभ (Photo-IANS)
Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को गरीब परिवार की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देंगे। पंचकूला में सीएम सैनी ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना है।
बता दें कि गुरुवार को सीएम नायब सिंह सैनी पंचकूला के सेक्टर-2 में सुबह 8 बजे एक विशेष समर्पण अभियान के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद करीब 11 बजे ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का शुभारंभ करेंगे। दरअसल, इस योजना का शुभारंभ पंचकूला में होगा इसके बाद इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस पूरे कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अधिकारियों को सभी जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।
नायब सिंह सैनी सरकार इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता देगी। इस सहायता का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।
बता दें कि पंचकूला में सुबह दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने के बाद दोपहर करीब 2 बजे पानीपत स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में कुलपतियों के साथ एक बैठक भी करेंगे।
पंचकूला में गुरुवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ के समय सीएम नायब सिंह सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी राज्य के विभिन्न जिलों में मौजूद रहेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में इस योजना के शुभारंभ में भाग लेंगे।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ का लाभ प्रदेश की वे महिला उठा सकती है जिनकी उम्र 23 साल या उससे अधिक हो। इसके अलावा परिवार की सालाना इनकम 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। जो महिला या उनके पति अन्य राज्य से शादी करने के बाद हरियाणा में स्थाई रूप से 15 साल से रह रहे हो, वे महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
यदि आप दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-
1- परिवार पहचान पत्र (PPP)
2 - हरियाणा का 15 साल से ज्यादा का आवास प्रमाण पत्र
3 - आधार कार्ड
4 - आय प्रमाण पत्र (1 लाख या उससे कम की इनकम होनी चाहिए)
Published on:
24 Sept 2025 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग