7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jio की नई जियोसाउंडपे सर्विस, अब फ्री में मिलेगा UPI पेमेंट अलर्ट

JioSoundPay Free Payment Alert: जियोसाउंडपे से बिना किसी साउंड बॉक्स के UPI भुगतान अलर्ट मिल सकेगा। बता दें कि भारत में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है।

JioSoundPay Free Payment Alert: रिलायंस जियो (Jio) गणतंत्र दिवस पर अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देने जा रहा है। गणतंत्र दिवस 2025 पर जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च करेगा। बता दें कि Jio की यह सुविधा जियोभारत फोन (Jio Bharat Phone) पर लाइफ टाइम फ्री में उपलब्ध होगी। दरअसल, अब UPI पेमेंट अलर्ट को सुनने के लिए अलग से साउंड बॉक्स की जरुरत नहीं पड़ेगी। Jio यूजर्स अब जियोभारत फोन से सीधे अलर्ट प्राप्त कर सकेंगे।

जियोसाउंडपे क्या है?

Jio के अनुसार, जियोसाउंडपे एक अनोखा इनोवेशन है। जियोसाउंडपे से हर UPI भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट मैसेज देगा। इससे सब्जी विक्रेता, छोटे से छोटे किराना स्टोर, खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा। उनकी बचत भी होगी। छोटे व्यापारियों को अब तक हर महीने साउंड बॉक्स पर ₹125 का खर्च करने पड़ता थे, लेकिन अब JioSoundPay के लॉन्च के साथ, JioBharat फोन उपयोगकर्ता हर साल ₹1500 की बचत कर सकेंगे।

Jio के प्रेसिडेंट ने कही ये बात

Jio के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, 'Jio हर भारतीय को सशक्त बनाने में विश्वास करता है। गणतंत्र दिवस पर जियोभारत पर मुफ़्त जियोसाउंडपे सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। इसके साथ ही जियो ने ‘Vande Mataram’ के एक आधुनिक संस्करण को लॉन्च किया है। इसे JioSoundPay के साथ जोड़ा गया है। हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं।" बता दें कि जियोभारत फोन को करीब साल भर पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन कोदुनिया का सबसे किफ़ायती 4G फ़ोन माना जाता है। जियोभारत फोन की कीमत मात्र 699 रुपये है।