Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के बीच बांटे विभाग, जानें किसको मिला कौन सा मंत्रालय

Jharkhand Cabinet Ministers Portfolio: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren) ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया है। आइए जानतें हैं किसको कौन सा विभाग मिला है-

2 min read

रांची

image

Akash Sharma

Dec 06, 2024

Hemant Soren Cabinet Portfolio

Hemant Soren Cabinet Portfolio

Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren) ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया है। सीएम सोरेन ने अपने पास गृह विभाग (कारा सहित) ,कार्मिक, प्रशासन सुधार एवं राजभाषा, भवन निर्माण, पथ निर्माण और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी डिपार्टमेंट रखे हैं। इसके अलावा चमरा लिंडा, राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुआ और रामदास सोरेन सहित कई मंत्रियों को मंत्रालय बांटे गए हैं। आइए जानतें हैं किसको कौन सा विभाग मिला है-

दीपक बिरुआ, इरफान सहित इन मंत्रियों को मिले विभाग

दीपक बिरुआ को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार और परिवहन विभाग दिया गया है, जबकि चमरा लिंडा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग के मंत्री होंगे। दीपिका पांडेय सिंह ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज विभाग की मंत्री बनाई गई। हफीजुल हसन को जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय दिया गया है। इसके साथ ही राधाकृष्ण किशोर को वाणिज्य कर, वित्त, योजना एवं विकास और संसदीय कार्य विभाग आवंटित किया गया। सुदिव्य कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अलावा पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण के अलावा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे ये विभाग

संजय प्रसाद यादव को नियोजन, श्रम, प्रशिक्षण एवं कौशल और उद्योग विभाग दिए गए हैं। रामदास सोरेन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग के मंत्री बनाए गए हैं। योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग आवंटित किया गया है। शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा जो विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे CM के पास रहेंगे। विभागों के बंटवारे की अधिसूचना सरकार की प्रधान सचिव वंदना डाडेल के हस्ताक्षर से जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, दो बार के विधायक आम आदमी पार्टी में हुए शामिल