
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
Indian Railways: चक्रवात 'मोंथा' तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस चक्रवात के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। चक्रवात मोंथा का भारतीय रेलवे पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है। इस चक्रवात के वजह से पूर्वी तट रेलवे ने 43 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। चक्रवात के मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है।
पूर्वी तट रेलवे ने तटीय आंध्र से चलने वाली या वहाँ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 27 अक्टूबर, 28 अक्टूबर या 29 अक्टूबर को रवाना होने वाली थीं। रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18515), जो सोमवार को रवाना होने वाली थी, रद्द कर दी गई है। मंगलवार को रवाना होने वाली किरंदुल एक्सप्रेस-विशाखापत्तनम (18516) भी रद्द कर दी गई है।
विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर (58501) और किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर (58502) को रद्द कर दिया गया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने विशाखापत्तनम-कोरापुट पैसेंजर (58538) और विशाखापत्तनम-कोरापुट एक्सप्रेस (18512) और उनकी जोड़ीदार ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं।
रद्द की गई ट्रेनों में राजमुंदरी-विशाखापत्तनम मेमू (67285) और उसकी जोड़ीदार ट्रेन, विशाखापत्तनम-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस (17268) और उसकी जोड़ीदार ट्रेन, विशाखापत्तनम-तिरुपति (08583) और उसकी जोड़ीदार ट्रेन भी शामिल हैं।
विशाखापत्तनम-गुंटूर डबल डेकर (22875), विशाखापत्तनम-तिरुपति डबल डेकर (22707), विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर (18526) और उनकी जोड़ीदार ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।
रद्द की गई अन्य ट्रेनें
दक्षिण मध्य रेलवे भी चक्रवात के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के लिए संचालित कुछ ट्रेनों को रद्द या पुनर्निर्धारित कर सकता है। भीषण चक्रवात 'मोंथा' के मद्देनजर राज्य प्रशासन पहले से ही हाई अलर्ट पर है। चक्रवात के मंगलवार रात काकीनाडा के पास 90-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के साथ आने की उम्मीद है।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे पूरी तरह से साफ निर्देश जारी होने तक घर के अंदर ही रहें।
Updated on:
27 Oct 2025 06:38 pm
Published on:
27 Oct 2025 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग

