दुर्गापुर रेप केस (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा के साथ हुए रेप के मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा रखी है। देश के लोगों में इस घटना को लेकर भारी विद्रोह है और सभी प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है। इसी कड़ी में अब इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसके अनुसार 6 आरोपियों में से एक पीड़िता का बॉयफ्रेंड है। पुलिस ने गुरुवार को यह खुलासा करते हुए बताया कि, पीड़िता और वासिफ अली नामक आरोपी दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में है और 10 अक्टूबर को घटना वाले दिन वह आरोपी के साथ ही कॉलेज हॉस्टल से बाहर गई थी।
पुलिस के अनुसार, सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनमें से जिस आरोपी को आखिर में गिरफ्तार किया गया वही पीड़िता का बॉयफ्रेंड है। दोनों की व्हॉट्सअप चैट से उनके रिश्ते का खुलास हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि, वह घटना वाली रात अपने दोस्त वासिफ अली के साथ एक श्मशान घाट के पास जंगल में गई थी। वहीं तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और फिर उन पर हमला कर दिया। इसके बाद वासिफ अली मौके से भाग गया और फिर आरोपियों ने पीड़िता का रेप किया।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसके बॉयफ्रेंड ने बार बार बयान बदल कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की है। पीड़िता के बयान के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और एक के बाद एक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पीड़िता के बॉयफ्रेंड का भी बयान दर्ज किया गया। लेकिन उसने कई बार अपने बयान बदले जिससे पुलिस को शक हुआ और फिर मंगलवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार हो चुके है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि इस अपराध में केवल एक व्यक्ति शामिल था।
Published on:
17 Oct 2025 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग