दिल्ली पुलिस ने JNU के 28 छात्रों को हिरासत में लिया (File Photo)
दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष नितेश कुमार समेत 28 छात्रों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच आपसी झड़प की भी खबर सामने आ रही है। इस झड़प में कम से कम 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार शाम करीब 6 बजे करीब 70-80 छात्र विश्वविद्यालय के पश्चिमी द्वार के पास जमा हो गए थे।
दरअसल, लेफ्ट गुट के छात्र जीबीएम की बैठक में मारपीट के मामले में पुलिस की तरफ से एक्शन नहीं लेने से नाराज थे। इसी वजह से छात्र पुलिस से एक्शन की मांग करते हुए वसंत कुंज थाने का घेराव करने के लिए निकले थे। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने छात्रों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
पुलिस ने एक बयान में कहा- बार-बार अनुरोध के बावजूद छात्रों ने बलपूर्वक बैरिकेड्स को तोड़ दिया, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और नेल्सन मंडेला मार्ग पर आ गए, जिससे यातायात में अस्थायी बाधा उत्पन्न हुई।
वहीं स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने 28 छात्रों को हिरासत में ले लिया, जिसमें जेएनयूएसयू अध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा और महासचिव मुंतिया फातिमा शामिल थीं।
छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए अनावश्यक बल प्रयोग किया। जेएनयू के कई छात्र समूहों ने हिरासत की आलोचना की और कहा कि अधिकारी परिसर में असहमति को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान झड़प के दौरान 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि कानून के अनुसार छात्रों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
18 Oct 2025 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग