Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने वाले हो जाएं सावधान, ठगों ने खोज निकाला पैसे ऐंठने का नया तरीका, बस एक गलती और…

Cyber Fraud: शातिर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका खोज निकाला है जिससे वह लोगों लापरवाही का फायदा उठाकर शिकार बना रहे हैं।

2 min read

Cyber Fraud: सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर लोग धड़ल्ले से फोटो, वीडियो पोस्ट करते हैं। जहां भी घूमने जाते हैं वहां का अपडेट अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स को देते रहते हैं। लेकिन पोस्ट करने वाले लोग इस बात से अंजान होते हैं कि इस वजह से वो साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। दुनियाभर में आजकल साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ठग नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसे में साइबर ठगों ने एक नया तरीका खोज निकाला है जिससे वह लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस नए तरीके में ठग को आपसे पैसा ऐंठने के ओटीपी या आपकी निजी जानकारी नहीं चाहिए होती है, बल्कि यह काम अब वह अंगुली की छाप (Fingerprint) से कर रहे हैं। अगर अब आप सोच रहे होंगे की अंगुली की छाप ठगों के पास कैसे पहुंचेगा तो बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट की मदद ये संभव है।

यह है ठगी करने का नया तरीका

आपको बता दें कि ठगी करने के लिए अब ठगों ने नया तरीका खोज लिया है। अब स्कैमर्स आपके सोशल मीडिया पोस्ट का इस्तेमाल करते आपको चूना लगा रहे हैं। शातिर ठग आपके सोशल मीडिया से ऐसी फोटो को टारगेट कर रहे हैं जिनमें कुछ संवेदनशील जानकारी हो या फिर आपकी उंगलियां साफ दिख रही हो।

साइबर ठग आपके उंगलियों के निशान को क्लोन करके आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) की मदद से आपके अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने फिंगरप्रिंट को क्लोन करके अकाउंट से पैसे उड़ा दिए हैं।

बचने का उपाय जानिए

इस साइबर ठगी से बचने के लिए साइबर आप सोशल मीडिया अकाउंट पर उंगलियों की फोटो न अपलोड करें। साइबर ठगी होने की आशंका होने पर तुंरत ही अपने बैंक से संपर्क करें। किसी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो सकता है। सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें। कोई भी संवेदनशील जानकारी को कहीं भी पोस्ट करने से बचें।