14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भाजपा अध्यक्ष बोले- इस राज्य में 90% राजनीतिक हिंसा की शिकार मुस्लिम आबादी, TMC पर बड़ा आरोप

West Bengal BJP President Samik Bhattacharya:भाजपा के नए बंगाल अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि राज्य में 90% राजनीतिक हिंसा की शिकार मुस्लिम आबादी है।

भारत

MI Zahir

Jul 10, 2025

West Bengal BJP President Samik Bhattacharya
बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य । ( फोटो : एएनआई.)

West Bengal BJP President Samik Bhattacharya: बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ( Samik Bhattacharya) ने कहा, "बंगाल में लोकतंत्र बहाल करने के लिए टीएमसी को हटाना ज़रूरी है… हम वादा करते हैं कि 2026 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, टीएमसी (TMC) शासन के दौरान हड़पे गए सीपीआई(एम) के कार्यालय उन्हें वापस कर दिए जाएँगे।" उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में य​ह बात कही। भट्टाचार्य ने कहा,“बंगाल में लोकतंत्र बहाल करने के लिए टीएमसी को हटाना ज़रूरी है। 2026 के चुनाव में जीत के बाद टीएमसी के दौरान जब्त किए गए CPI(M) कार्यालय वापस कर दिए जाएंगे।

क्या अब भाजपा मुसलमानों तक पहुँचेगी ?

भट्टाचार्य ने यह भी जोड़ा कि भाजपा का लक्ष्य समावेशी और सर्वव्यापी होना है। उन्होंने कहा – “बंगाल में मुसलमानों का वोट अभी नहीं है, लेकिन कुछ पंचायतों में हमने जीत भी दर्ज की है।” यह शीर्षक बता सकता है कि भाजपा कैसे गरीबी और शिक्षा की बात करके मुसलमान वोटरों को अपील कर रही है।

क्या बंगाल में पूजा‑धर्म की राजनीति तेज होगी ?

भट्टाचार्य का कहना है कि बांग्लादेश की हालिया घटनाओं के संदर्भ में माँ काली बंगाल में एक महत्वपूर्ण सांकेतिक शक्ति हैं । उन्होंने आरएसएस‑पृष्ठभूमि वाले भाजपा दलित कार्यकर्ताओं को भी एकजुट करने की बात कही है।

भाजपा बंगाल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही

टीएमसी प्रवक्ता ने कहा: "भाजपा बंगाल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है। मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणी भड़काऊ और गुमराह करने वाली है।"

पहले चुनाव जीतिए, फिर बड़ी बातें कीजिए

CPI(M) ने भी भाजपा के सीपीआई(M) कार्यालय लौटाने के वादे पर तंज कसते हुए कहा: “पहले चुनाव जीतिए, फिर बड़ी बातें कीजिए।”

बंगाल की राजनीति में भाजपा और ये सुलगते सवाल

क्या मुसलमान वोटों को साधने की भाजपा की नई रणनीति काम करेगी?
क्या बंगाल में भाजपा “दलित+हिंदू+मुस्लिम गरीब” फॉर्मूला ला रही है?

क्या ममता बनर्जी का 'संख्यात्मक बहुमत' मॉडल खतरे में है?

"बूथों पर भाजपा की असल पकड़ कितनी है?" — ग्राउंड रिपोर्ट: 78,000 बूथ में कितने हैं एक्टिव ?

"बंगाल में ममता बनाम मोदी की छाया लड़ाई" — 2026 की तैयारी में कौन आगे?

"मुस्लिम वोट बैंक की रणनीति: तृणमूल, कांग्रेस और भाजपा में कौन कितना असरदार?"

"क्या ‘माँ काली’ भाजपा की बंगाल की नई राजनीतिक रणनीति हैं?"

सवाल उठता है – 78,000 बूथों पर क्या BJP की तैयारी है ?

भट्टाचार्य ने स्वीकार किया कि राज्य में लगभग 78,000 बूथों में आधे पर सक्रिय BJP टीम नहीं है। हालांकि उन्होंने यह आश्वासन दिया कि चुनाव से पहले पार्टी को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा — साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं पर ‘डर और धमकी’ का आरोप भी लगाया।