बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से सेना के जवान की मौत हो गई, तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग खैरा के बाबा गिधेश्वर नाथ मंदिर से सावन माह के पहले सोमवारी पर पूजा अर्चना कर अपने घर बंझुलिया गांव लौट रहे थे।
इस दौरान एक बाईक सवार को बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो सडक किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में भारतीय सेना के जवान अजीत पांडे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। बेटी आदिति पांडेय की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इसके अलावा अस्मिता कुमारी, बुलबुल देवी,नीरज पांडेय का इलाज चल रहा है। दो लोगों को पटना रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बनझुलिया गांव निवासी अजीत पांडेय और उनकी बेटी अदिति पांडेय के रूप में हुई है। अजीत सेना में जवान था और लद्दाख में तैनात था। कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था। यहां से पूरा परिवार के साथ अपने ननिहाल खैरा प्रखंड के डहुआ गांव गया था। सभी सोमवार को ननिहाल से अपने घर को लौट रहे थे तो यह हादसा हुआ।
Published on:
22 Jul 2024 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग