Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात की फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी, 2 मजदूरों की मौत

गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शहर में दूर तक नजर आया धुआं, जानें किसकी थी लापरवाही..?(photo-patrika)

पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शहर में दूर तक नजर आया धुआं, जानें किसकी थी लापरवाही..?(photo-patrika)

गुजरात के भरूच जिले के पानौली जीआईडीसी इलाके में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक केमिकल फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और 15 से अधिक दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेज दिया गया। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन आग तेजी से फैल रही है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

2 मजदूरों की मौत

इस हादसे में दो मजदूरों की जलने से मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई, जो संभवतः किसी रासायनिक प्रतिक्रिया या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन रसायनों के कारण यह कार्य चुनौतीपूर्ण है। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, जो पर्यावरणीय प्रभावों की जांच कर रही है।

मामले की जांच जारी

स्थानीय पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। आग के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा सकता है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी हैं, और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सहयोग करें।