28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमान हादसे में अजित पवार का शरीर पूरी तरह जलकर हुआ खाक, जानें फिर कैसे हुई उनके शव की पहचान

प्लेन क्रैश में अजित पवार समेत हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव बुरी तरह से झुलस गए थे। इसके बावजूद जानें कैसे अजित पवार के शव की पहचान हुई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jan 28, 2026

Ajit Pawar

अजित पवार (फाइल फोटो)

आज का दिन देश की राजनीति के लिए एक दुखद दिन बन गया है। एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है। उनकी मौत की खबर से उनके परिवार और पार्टी के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी मातम छा गया है। बुधवार सुबह 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पवार का चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया और इस हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पवार के समेत विमान में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

अजित पवार की हाथ की घड़ी से हुई उनके शव की पहचान

हादसा इतना भीषण था कि सभी मृतकों के शव बुरी तरह से जल गए थे और उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल था। ऐसे में अजित पवार की पहचान उनके हाथ की घड़ी बनी। हादसे के समय अजित पवार ने हाथ में एक घड़ी पहनी हुई थी और उसी की मदद से उनके शव की पहचान की गई। इस हादसे में विमान भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटना स्थल के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें चारों तरफ आग फैली हुई दिखाई दे रही है और क्षतिग्रस्त विमान के पास मृतकों के शव पड़े हैं। सभी शव इतनी बूरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल था।

दोबारा लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

यह भीषण हादसा बुधवार सुबह 8:45 बजे बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग के दौरान हुआ। पहले लैंडिंग के दौरान रनवे साफ नहीं दिखने पर पायलट ने दोबारा विमान हवा में उठा लिया था और दूसरी बार लैंडिंग करते हुए विमान रनवे पर फिसलकर क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा अचानक हुआ क्योंकि क्रैश से पहले पायलट ने न तो कोई इमरजेंसी सिग्नल दिया और 'मेडे' कॉल भी नहीं किया। विमान अचानक क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पवार के साथ-साथ उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर की मौत हो गई।

#AjitPawarDeathमें अब तक