12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खरनाल मेले पर हास्य कवि केशरदेव का विवादित बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक मुकेश भाकर भड़के

Nagaur News: खरनाल मेले को लेकर हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने विवादित बयान दिया। जिस पर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने हास्य कवि को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Mukesh-Bhaker-Hanuman-Beniwal

नागौर। खरनाल मेले को लेकर हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। हास्य कवि केशरदेव ने कहा कि खरनाल में गधों का मेला भरता है। इस बयान पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर बुरी तरह भड़क गए। साथ ही दोनों नेताओं ने हास्य कवि केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग की है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर हास्य कवि केशरदेव प्रजापत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे है कि खरनाल में गधों का मेला लगता है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स केशरदेव के बयान की निंदा कर रहे है। साथ ही माफी मांगने की सलाह दी है।

बता दें कि नागौर जिले के खरनाल गांव में हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की 10वीं को तेजाजी की याद में मेला भरता है। जिसमें लाखों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में हास्य कवि के बयान से श्रद्धालुओं में भी आक्रोश व्याप्त है।

सांसद बेनीवाल बोले- ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी एक्स पर लिखा कि लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत द्वारा खरनाल मेले के संबंध में जो अशोभनीय टिप्पणी की गई उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। हास्य के नाम पर किसी भी धार्मिक स्थल के संबंध में तथा किसान वर्ग व 36 कौम के आराध्य देवता की जन्मस्थली के संदर्भ में की गई नकारात्मक टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं है। ऐसे वक्तव्य से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसलिए डीडवाना-कुचामन पुलिस प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेकर ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करें, जो हास्य के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतुर है।

मुरलीपुरा पुलिस को इस बारे में कराया अवगत

वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल की शिकायत के बाद डीडवाना कुचामन पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस की मानें तो केसरमल प्रजापति लाडनूं के निवासी हैं, जो वर्तमान में मुरलीपुरा जयपुर में निवास कर रहे हैं। उक्त वीडियो लाडनूं क्षेत्र से संबंधित नहीं है। उनके लाडनूं स्थित मकान में किरायेदार रह रहा है। इस संबंध में जयपुर पश्चिम, थाना मुरलीपुरा को सूचित किया गया है।

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने गिरफ्तारी की मांग

इधर, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने भी हास्य कवि केशरदेव प्रजापत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लाड़नूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने किसानों के आराध्य देव तेजाजी महाराज के जन्म स्थान खरनाल में भरने वाले मेले को लेकर जो अशोभनीय टिप्पणी की है, उसकी हम कड़ी निंदा करते है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बिना परमिशन बोरिंग की तो होगी जेल, विधानसभा में आज पारित होगा भू-जल प्राधिकरण विधेयक

उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे लोग चंद पैसे के लिए हास्य के नाम पर किसी भी धार्मिक स्थल को लेकर अपनी मानसिकता का प्रदर्शन कर सकते है, जो असहनीय है। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है की हास्य के नाम पर समाजों में आपसी भाईचारे व सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्यवाही कर गिरफ़्तार करें।


यह भी पढ़ें

SI Paper Leak मामले में एक और महिला थानेदार अरेस्ट, 15 लाख में नकल का सौदा, मैरिट में आया था 34वां स्थान

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 25,750 पदों पर होगी भर्ती, पहली नौकरी पर मिलेंगे 10 हजार